Zee media share price news:- 4 दिन मे ही 14 रुपये से 22 रुपये पर पहुँच गया यह पेनी स्टॉक, 4 दिन मे 75% तक चढ़ा भाव। जमकर ख़रीदारी कर रहे है खरीदार। दोस्तों ज़ी मीडिया शेयर (Zee Media Share) लगातार चौथे दिन शेयर ख़रीदारों ने जमकर पैसा लुटाया है और जमकर ख़रीदारी होने की वजह से यह शेयर लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन मे 9% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। मात्र 4 दिन मे शेयर धारकों के पैसों को लगभग डबल करने वाले इस शेयर मे आने वाले दिनों मे भी तेज़ी जारी रहने की उम्मीद है।
25 सितंबर से पहले यह शेयर 14 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था और पिछले 6-7 महीने की बात करें तो यह 10 से 16 रुपये के बीच ही ट्रेड कर रहा था लेकिन अचानक बुधवार 25 सितंबर को इसमे तेज़ी देखने को मिली और उसके बाद तो अगले 3 ट्रेडिंग सेशन मे यह अपर सर्किट लगा रहा है। ट्रेड पंडितों के अनुसार आगे भी इस शेयर मे और तेज़ी देखने को मिल सकती है।
Zee media कंपनी के शेयरों के भाग मे यह भयंकर तेजी इस वजह से देखने को मिल रही है क्यूंकी कंपनी मे हाल ही मे एक्स्चेंज को दी जानकारी मे बताया है कि वह जल्द ही 13,33,33,333 वारंट जारी करेगी। कंपनी ने प्रति वारंट 15 रुपये का भाव तय किया है। जिसके जरिये से उसका इरादा 200 करोड़ का फंड जुटाने का है।
Zee Media Corporation ने वारंट के बारे मे जो जानकारी दी है उसके अनुसार वारंट के इश्यू प्राइस का 25 प्रतिशत भुगतान वारंट के सब्सक्रिप्शन और अलोटमेंट के समय करना होगा और बाकी के 75 प्रतिशत का भुगतान वारंट जारी होने के 18 महीनों के अंदर करना होगा।
ज़ी मीडिया के शेयर ने जहां मात्र 4 दिन मे 75-80 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है वहीं यह पिछले 6 महीने से ही उड़ान भर रहा है। पिछले 6 महीनों मे ही इस शेयर ने 100% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। जो अपने आप मे एक पेनी स्टॉक जबर्दस्त उड़ान बोला जाएगा। जहां बड़े बड़े शेयर साल भर मे 25-30% का रिटर्न दे पाते है वहीं इस पिद्दी से स्टॉक ने निवेशकों को खुश होने का जबर्दस्त मौका दिया है।
अगर आने वाले समय मे निवेशकों ने इस शेयर पर ऐसे ही भरोसा जताया तो यह शेयर जल्दी ही 50 या 100 रुपये के आंकड़े को छू लेगा। कंपनी अगर जुटाये गए पैसे को सही तरह से कंपनी के हित मे प्रयोग करती है तो यह शेयर एक मल्टी बेगर स्टॉक बन सकता है और लॉन्ग टर्म मे तगड़े रिटर्न दे सकता है।
Disclaimer – हमारे रीडर्स को सलाह है कि यह कोई इनवेस्टमेंट की सलाह नहीं है बल्कि हमारा निजी आंकलन है। चूंकि शेयर बाज़ार जोखिमों से भरा है अतः किसी भी प्रकार के निवेश के लिए एक्सपर्ट कई सलाह अवश्य लें। धन्यवाद!