admin
0 comments December 22, 2024

पिद्दी से शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, 4 दिन मे 75% चढ़ा भाव, इस खबर का असर

Zee media share price news:- 4 दिन मे ही 14 रुपये से 22 रुपये पर पहुँच गया यह पेनी स्टॉक, 4 दिन मे 75% तक चढ़ा भाव। जमकर ख़रीदारी कर रहे है खरीदार। दोस्तों ज़ी मीडिया शेयर (Zee Media Share) लगातार चौथे दिन शेयर ख़रीदारों ने जमकर पैसा लुटाया है और जमकर ख़रीदारी होने की वजह से यह शेयर लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन मे 9% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। मात्र 4 दिन मे शेयर धारकों के पैसों को लगभग डबल करने वाले इस शेयर मे आने वाले दिनों मे भी तेज़ी जारी रहने की उम्मीद है।

कैसा रहा है ज़ी मीडिया शेयर के लिए पिछला हफ्ता

Zee media share price news

25 सितंबर से पहले यह शेयर 14 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था और पिछले 6-7 महीने की बात करें तो यह 10 से 16 रुपये के बीच ही ट्रेड कर रहा था लेकिन अचानक बुधवार 25 सितंबर को इसमे तेज़ी देखने को मिली और उसके बाद तो अगले 3 ट्रेडिंग सेशन मे यह अपर सर्किट लगा रहा है। ट्रेड पंडितों के अनुसार आगे भी इस शेयर मे और तेज़ी देखने को मिल सकती है।

क्यू चढ़ रहा है ज़ी मीडिया के शेयरों का भाव

Zee media कंपनी के शेयरों के भाग मे यह भयंकर तेजी इस वजह से देखने को मिल रही है क्यूंकी कंपनी मे हाल ही मे एक्स्चेंज को दी जानकारी मे बताया है कि वह जल्द ही 13,33,33,333 वारंट जारी करेगी। कंपनी ने प्रति वारंट 15 रुपये का भाव तय किया है। जिसके जरिये से उसका इरादा 200 करोड़ का फंड जुटाने का है।

Zee Media Corporation ने वारंट के बारे मे जो जानकारी दी है उसके अनुसार वारंट के इश्यू प्राइस का 25 प्रतिशत भुगतान वारंट के सब्सक्रिप्शन और अलोटमेंट के समय करना होगा और बाकी के 75 प्रतिशत का भुगतान वारंट जारी होने के 18 महीनों के अंदर करना होगा।

6 महीने मे 100% तक का दिया है रिटर्न

ज़ी मीडिया के शेयर ने जहां मात्र 4 दिन मे 75-80 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है वहीं यह पिछले 6 महीने से ही उड़ान भर रहा है। पिछले 6 महीनों मे ही इस शेयर ने 100% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। जो अपने आप मे एक पेनी स्टॉक जबर्दस्त उड़ान बोला जाएगा। जहां बड़े बड़े शेयर साल भर मे 25-30% का रिटर्न दे पाते है वहीं इस पिद्दी से स्टॉक ने निवेशकों को खुश होने का जबर्दस्त मौका दिया है।

Zee Media Share Price Target For 2024-25-26 to 2030

अगर आने वाले समय मे निवेशकों ने इस शेयर पर ऐसे ही भरोसा जताया तो यह शेयर जल्दी ही 50 या 100 रुपये के आंकड़े को छू लेगा। कंपनी अगर जुटाये गए पैसे को सही तरह से कंपनी के हित मे प्रयोग करती है तो यह शेयर एक मल्टी बेगर स्टॉक बन सकता है और लॉन्ग टर्म मे तगड़े रिटर्न दे सकता है।

Disclaimer – हमारे रीडर्स को सलाह है कि यह कोई इनवेस्टमेंट की सलाह नहीं है बल्कि हमारा निजी आंकलन है। चूंकि शेयर बाज़ार जोखिमों से भरा है अतः किसी भी प्रकार के निवेश के लिए एक्सपर्ट कई सलाह अवश्य लें। धन्यवाद!

admin

previous post next post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *