Stocks to watch today:- बुधवार 9 अक्टूबर 2024 को बाज़ार बंद होने के बाद कई कंपनी मे खबरे आयीं है जिनका असर गुरुवार 10 अक्टूबर को इन कंपनी के शेयर्स पर भी देखने को मिल सकता है। जहां कुछ कंपनी के लिए खबरें अच्छी है और कल को इनके शेयर्स बढ़त बना सकते है वहीं कुछ कंपनी के लिए खबरे अच्छी नहीं है। खबरें चाहें अच्छी हों या बुरी शेयर्स पर ज़रूर असर डालती है। आइये देखते है किन किन कंपनी मे क्या क्या खबरें आई है।
बाज़ार बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि उसने iNube Software Solutions के साथ महत्वपूर्ण रणनीतिक करार किया. यह करार डिजिटल इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए किया गया है. इस वजह से कल Sonata Software के शेयर मे कुछ न कुछ हलचल होने की संभावना है। कंपनी का शेयर आज 0.26% टूटकर 577 रुपये के प्राइस पर बंद हुआ है.
मार्केट बंद होने के बाद कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि CCI ने JM Financial Asset Reconstruction Company Ltd में 856 करोड़ रुपये में 71.79% हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है। इससे पहले भी CCI पहले चरण मे JMFCSL में 42.99% हिस्सेदारी, 1,282 करोड़ मे खरीदने को मंजूरी दे चुका है. कंपनी का शेयर आज 3% की बढ़त के साथ 141 के रेट पर बंद हुआ है और कल भी इसमे एक्शन देखने को मिल सकता है।
Larsen and Toubro Ltd एक्स्चेंज को दी जानकारी मे बताया है कि L&T को 1,000 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. कंपनी ने 1,200 MTPD फर्टिलाइजर प्लांट लगाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट लिया है. नए ऑर्डर से कल गुरुवार को कंपनी के शेयर मे हलचल होने कि संभावना है। कंपनी का शेयर आज 1.15% की गिरावट के साथ 3491.80 रुपये पर बंद हुआ है।
कंपनी ने बताया कि CCI यानि Competition Commission of India ने Patanjali Foods को Patanjali Auyurveda’s के आयुर्वेद और पर्सनल केयर बिजनेस को खरीदने की मंजूरी दी है. इससे कल इस कंपनी के शेयर मे एक्शन देखने को मिल सकता है। आज कंपनी का शेयर 1% की बढ़त के साथ 1707 रुपये पर बंद हुआ है।
मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, भारत के प्रमुख अरबपति गौतम अदाणी की मुख्य कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, Institutional Investors के एक group के साथ बातचीत कर रही है। इस ग्रुप मे Abu Dhabi Investment Authority और Qatar Investment Authority के साथ राजीव जैन के GQG जैसे निवेशक भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार $2 बिलियन के Qualified Institutional Placement (QIP) को लेकर यह मीटिंग हो रही है. अगर यह डील होती है कंपनी के शेयर मे बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।
कंपनी ने घोषणा की है कि वह हर साल लगभग 10000 टन Britannia Laughing Cow Cheese Products बनाएगी. कंपनी यह चीज़ उत्पाद स्थानीय दूध कारोबारियों से दूध लेकर ही बनाएगी और देश के दुग्ध उत्पादन को सशक्त बनाएगी। इस प्लांट को स्थापित करने के लिए कंपनी मे 2.20 बिलियन रुपये का निवेश हुआ है. कंपनी का शेयर 1.36% की गिरावट के साथ 6120 रुपये पर बंद हुआ है।
GTPL HATHWAY Q2 2025 के financial result जारी किए है. कंपनी का मुनाफा, साल 2023-24 के Q2 के मुक़ाबले साल 2024-25 के Q2 में गिरा है. कंपनी का profit 34.2 करोड़ रुपये से घटकर 12.7 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि कंपनी का revenue बढ़ा है और ये 779.2 Cr से बढ़कर 855.6 Cr रुपये हो गया है. EBITDA यानि Working Profit 124.3 Cr से घटकर 107.3 Cr रुपये पर आ गया है. EBITDA मार्जिन 16% से गिरकर 12.5% पर आ गया है. कंपनी का शेयर .70% की तेज़ी के साथ 165.46 रुपये पर बंद हुआ है।
कंपनी की सब्सिडियरी Rain Carbon Inc ने Northern Graphite के साथ करार किया. कंपनी ने यह करार नेचुरल ग्रेफाइट बैटरी एनोड डेवलप करने के लिए किया है. इससे गुरुवार को कंपनी मे एक्शन देखने को मिल सकता है। कंपनी का शेयर 0.4 फीसदी गिरकर 165.49 रुपये के भाव पर बंद.
कंपनी को बेलकुंडी लौह एवं मैंगनीज अयस्क खदान की स्थापना के लिए सहमति मिल गई. जल्द ही खदान को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इस न्यूज़ से कंपनी के शेयरों मे गुरुवार को एक्शन देखने को मिल सकता है। कंपनी का शेयर बुधवार को 0.11% की गिरावट के साथ 8974 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.
कंपनी ने एक्स्चेंज को दी जानकारी मे बताया कि कंपनी को 2091 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इस न्यूज़ से गुरुवार 10 अक्टूबर को कंपनी के शेयर मे उछाल देखने को मिल सकता है। आज बुधवार को कंपनी का शेयर 0.6 फीसदी बढ़कर 429 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कंपनी ने एक्सचेंज को दी गयी जानकारी मे बताया कि कंपनी को 904 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिल गया है. इस न्यूज़ से कंपनी का शेयर 3.4 फीसदी बढ़कर 1656 रुपये के भाव पर बंद हुआ है और कल यानि गुरुवार को भी कंपनी के शेयर मे बढ़त बनी रहने कि संभावना है ।