Concord Systems Share Price:- जैसा कि कहा जाता है कि शेयर बाज़ार पूरी तरह से अनियमित है और यह कब ऊपर जाएगा कब नीचे आएगा कोई इसका सटीक अंदाज़ा नहीं लगा सकता है। ऐसे ही कुछ शेयर ऐसे होते है जो सालों तक अपने निवेशकों को कोई ज्यादा मुनाफा नही दे पाते है वहीं कुछ ऐसे शेयर होते है जिनमे निवेश करके निवेशक मालामाल भी हुए है। ऐसे ही एक शेयर के बारे मे हम आपको बताने वाले है जिसने मात्र 2 साल मे 3300 प्रतिशत से भी ज्यादा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। यानि अगर 2 साल पहले किसी ने इस शेयर मे 1 लाख रुपये लगाए होंगे आज उसके 1 लाख बढ़कर 34 लाख से भी ज्यादा बन चुके होंगे।
जी हाँ हम बात कर रहे है Concord Systems Share Price के बारे मे। कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स के शेयर मे पिछले 2 साल में 3330% से भी ज्यादा का जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। 2 साल पहले कंपनी का शेयर मात्र 55 रुपये पर था जोकि आज 4 अक्टूबर 2024 को बढ़कर 1886 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एक छोटी कंपनी Concord Control Systems Limited के शेयर बुलेट की स्पीड से ऊपर बढ़े है। कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स के शेयर आज से 2 साल पहले के मुक़ाबले 3300 प्रतिशत बढ़कर 1800 के पार पहुँच गए है। कंपनी ने 27 सितंबर 2022 को अपना आईपीओ जारी किया था जो 29 सितंबर तक खुला रहा था। आईपीओ खुलने पर Concord Systems Share Price 55 रुपये था। आपको बता दें कि मात्र 2 साल की अवधि मे ही कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से रॉकेट की गति से बढ़कर 1886 रुपये पर बंद हुए हैं। यानि कंपनी के शेयर्स मे 3330 प्रतिशत का जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है।
पिछले 6 महीनों मे ही कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर्स मे 175% से भी अधिक तेज़ी देखने को मिली है। 4 अप्रैल 2024 जहां कंपनी के शेयर 684 रुपये ट्रेड कर रहे थे वहीं आज इसका भाव बढ़कर 1886 रुपये हो गया है। हालांकि 6 सितंबर 2024 को शेयर ने अपने 52 हफ्ते का हाई लगाया था जो 2062.05 रुपये है। जबकि इसका 52 हफ्ते का लो लेवल 538 रुपये है।
पिछले एक साल की बात करें तो में 215 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2023 को 598 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर 2024 को 1886 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 10 अक्टूबर 2022 को करीब 100 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 109.95 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर 115.40 रुपये पर बंद हुए।
कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना साल 2011 में हुई है। कंपनी इंडियन रेलवे और दूसरे रेलवे ठेकेदारों के लिए कोच से संबन्धित और इलेक्ट्रिफिकेशन उत्पादों को बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी रेल कोच के लिए जरूरी पार्ट्स को बनाती करती है। कंपनी मे इमर्जेंसी लाइटिंग सिस्टम, ब्रशलेस डीसी कैरिज फैन, केबल जैकेट्स, एग्जॉस्ट फैन्स जैसे सामान भी बनाए जाते है। कंपनी ने जब आईपीओ निकाला था तब यह अपने बेस प्राइस का टोटल 202.41 गुना खरीदा गया था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स ने लगभग 424.26 गुना खरीद की थी। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 307.40 गुना सब्सक्राइब हुआ था।