admin
0 comments December 22, 2024

शेयर बाज़ार क्रैश मे भी इस शेयर मे लगा अपर सर्किट, जाने वजह

गुरुवार 3 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाज़ार मे जबर्दस्त गिरावट देखने को मिली है। और भारतीय बाज़ार के सभी इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा टूट गए है। इस सबमे निवेशकों के लगभग 10 लाख करोड़ रुपये भी स्वाहा हो गए। भारतीय बाज़ार का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (sensex) 1700 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ साथ ही 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) भी 500 से ज्यादा अंक गिरकर बंद हुआ। जहां भारत की सभी बड़ी से बड़ी कंपनी के शेयर आज धड़ाम हुए है वही एक शेयर है जो इस जबर्दस्त गिरावट के बाद मे डटकर खड़ा रहा और इसमे 5% का अपर सर्किट लगा।

Shakti pump share price

जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है शक्ति पंप, आज भी इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। पिछले लगातार 2 ट्रेडिंग सत्र मे भी इस शेयर मे अपर सर्किट लग चुका है और लगातार तीसरे दिन भी Shakti Pump के Share में अपर सर्किट लगा है. इस तेजी के साथ ही शक्ति पंप का प्राइस BSE पर 4,708.35 रुपये पर पहुंच गया है, इस स्टॉक का 52 वीक हाई 5,075.45 रुपये है, और 52 वीक लो 843.55 रुपये है। इसी बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है कि इस शेयर ने निवेशकों को एक साल मे ही मालामाल किया है। पिछले एक साल मे यह शेयर 430% से भी ज्यादा बढ़ा है।

शक्ति पंप के शेयर मे इस तेज़ी के पीछे की क्या है वजह? shakti pump share price

दरअसल गिरते बाज़ार मे भी shakti pump share price के इतना बढ्ने का कारण है कंपनी की एक घोषणा। जी हाँ कंपनी ने हाल ही मे घोषणा की थी कि 7 अक्टूबर 2024 को होने वाली बोर्ड मीटिंग मे कंपनी एक अहम फैसला ले सकती है। ये फैसला बोनस शेयर्स को लेकर है। कंपनी ने एक्स्चेंज को दिये वक्तव्य मे बताया कि होने वाली बोर्ड मीटिंग मे मौजूदा एक शेयर पर 5 बोनस शेयर कंपनी द्वारा निवेशकों को दिये जा सकते है। इसी खबर का असर है कि यह शेयर लगातार 3 दिन से खुलते ही अपर सर्किट लगा रहा है। आने वाले 2-3 दिन इसमे और भी तेज़ी जारी रहने कि संभावना है।

बोर्ड मीटिंग मे हर एक इक्विटी शेयरधारक को 10 रुपये फेस वैल्‍यू वाले शेयर के बदले मे 10 ही रुपये फ़ेस वैल्यू के पांच नए इक्विटी शेयर दिये जा सकते है. आसान भाषा मे कहें तो जिस किसी के भी पास कंपनी का एक शेयर है उसके पास 5 नए बोनस शेयर मिलने के बाद 6 शेयर हो जाएंगे। बोर्ड मीटिंग मे यह भी विचार किया जाएगा कि कंपनी की शेयर पूंजी में बढ़ोतरी की जाए या नही। साथ ही कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) में संशोधन करेगा, जिसे डायरेक्‍टर बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जा सकता है, जो कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स की मंजूरी के अधीन है.

क्या करती है शक्ति पंप कंपनी

शक्ति पंप्स (इंडिया) स्टेनलेस स्टील पंप और एनर्जी मोटर्स का मैन्‍युफैक्‍चरर है. शक्ति पंप्स कुसुम योजना में 35% से अधिक मार्केट हिस्सेदारी रखती है और साथ ही इसका घरेलू सौर पंप इंडस्‍ट्रीज मे भी प्रमुख स्थान है.

कितना है कंपनी का मुनाफा

कंपनी ने FY25 के पहले तिमाही में 92.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। जबकि कंपनी ने पिछले साल यानि FY24 के पहले तिमाही मे मात्र 1 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया था। यानि इस साल कंपनी ने लगभग 95 गुना ज्यादा मुनाफा किया है जो पिछले वाल के मुक़ाबले बहुत अधिक है. FY25 के Q1 में परिचालन से कंपनी का राजस्व 402% बढ़कर 567.56 करोड़ रुपये हो गया है.

निवेशकों को किया है मालामाल

अगर बात करें कंपनी के शेयर की तो पिछले 6 महीने में शक्ति पम्‍प के शेयर ने निवेशकों को 204.99% का रिटर्न दिया है. यानी शेयर ने छह महीने में ही निवेशकों के पैसे को तीन गुना किया है. इस साल मे जनवरी से अब तक यह शेयर 314.91% का रिटर्न दे चुका है. पिछले साल 4 अक्तूबर को shakti pump share price मात्र 874 रुपये पर था जोकि अब यानि पूरे एक साल बाद बढ़कर 4,270.65 रुपये पर पहुंच गया हैं. यदि आप भी इस कंपनी मे इन्वेस्ट करना चाहते है तो तो ध्यान दें कि हमारी यह पोस्ट केवल जानकारी के लिए है। हम किसी भी प्रकार से अपने पाठकों को किसी भी शेयर और कंपनी मे निवेश कि सलाह नहीं देते है। इसलिए किसी भी प्रकार के निवेश के लिए अपने वित्तीय सलाहकार से मशवरा ज़रूर लें।

admin

previous post next post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *